सब याद रखा जाएगा।

सब याद है इतिहास को

कुछ भूला नहीं है वो

कुछ करवटें आए अगर

थोड़ा बिखरना भी सही

लेकिन साहब,

ये देश का इतिहास है

कोई आज की बात नहीं

इतिहास यहाँ का कोई कल की शुरुआत नही

कहानी लंबी है इसकी, कहाँ से शुरू करोगे?

बात निकलेगी तो फिर दूर तलक जाएगी

लोग आएँगे, लोग जाएँगे चले

यहाँ की हस्ती है लेकिन ऐसी

की मिट नही सकती

सदियों, हज़ारों साल की कोशिश रही है जो

सब याद है इसको

कोई कुछ भी भूला नहीं

इतिहास को मिटाने की कितनी ही कोशिश हुई

ज़मीन की गहराइयों से वो खुद निकल खड़ा है देखो

सब याद था उसको, सब याद रहेगा

और कोई कितना भी चाहे, सच है!

सब याद रखा जाएगा :)

(Was prompted to write this poem after listening to this https://youtu.be/5_okg1cCkvg)

शब्द के आडम्बरों में अर्थ मेरा खो न जाये. OSD to Sh @pemakhandubjp| @TeachForIndia | @indfoundation | @ColumbiaSIPA |Quizzer|Like to write poems|Views personal

Get the Medium app

A button that says 'Download on the App Store', and if clicked it will lead you to the iOS App store
A button that says 'Get it on, Google Play', and if clicked it will lead you to the Google Play store
Aaditya Tiwari

शब्द के आडम्बरों में अर्थ मेरा खो न जाये. OSD to Sh @pemakhandubjp| @TeachForIndia | @indfoundation | @ColumbiaSIPA |Quizzer|Like to write poems|Views personal